मेरे इष्ट भी तुम्ही हो मेरे देवता तुम्ही हो - MadhurBhajans मधुर भजन










मेरे इष्ट भी तुम्ही हो
मेरे देवता तुम्ही हो
मेरी जिंदगी के कर्ता
मेरे ईश भी तुम्ही हो।।
तर्ज मुझे इश्क़ है तुझी से।


इस जिंदगी को दे के
दुनियां में मुझ को भेजा
मैं इधर उधर ही भटका
कोई हल नही है निकला
मुझको सहारा दे दो
मेरी जिंदगी के कर्ता
मेरे ईश भी तुम्ही हो।।


मेरी जिंदगी की नैया
अब बीच मे पड़ी है
मुझको ज़रा उबारो
पीछे मौत भी खड़ी है
मेरी जिंदगी बना दो
मेरी हर खुशी तुम्ही हो
मेरी जिंदगी के कर्ता
मेरे ईश भी तुम्ही हो।।









मुझको दुखो ने घेरा
उनसे ज़रा बचा लो
सुख संपदा को देके
ख़ुशियों के गुल खिला दो
मेरी हर खुशी के मालिक
मेरे पित्र भी तुम्ही हो
मेरी जिंदगी के कर्ता
मेरे ईश भी तुम्ही हो।।


मेरे इष्ट भी तुम्ही हो
मेरे देवता तुम्ही हो
मेरी जिंदगी के कर्ता
मेरे ईश भी तुम्ही हो।।
प्रेषक तथा रचनाकार
राम कृष्ण जी शर्मा।
8534972309










mere ishta bhi tumhi ho bhajan lyrics