मेरे भोले बाबा तुझसे मांगू मैं क्या भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
मेरे भोले बाबा
तुझसे मांगू मैं क्या
तूने सब कुछ दिया है
मजा आ गया
दे दो चरणों में बस
अब जगह ऐ बाबा
तेरे चरणों में आके
मजा आ गया
मेरे भोलें बाबा
तुझसे मांगू मैं क्या।।
तर्ज मेरे रश्के कमर।
तेरी किरपा से ही
मेरा घर बार है
सिर्फ तेरी दया से
ये संसार है
एक वरदान दे दो
प्रभु तुम मुझे
तेरी भक्ति करूँ
बस मजा आ गया
मेरे भोलें बाबा
तुझसे मांगू मैं क्या।।
भोले भंडारी तुम
मेरे गुरुवर भी हो
ब्रम्हा विष्णु किशन
तुम ही रघुवर भी हो
तुम हो देवों के देव
महादेव भोले नाथ
करलूं दर्शन तेरे तो
मजा आ गया
मेरे भोलें बाबा
तुझसे मांगू मैं क्या।।
मेरे भोले बाबा
तुझसे मांगू मैं क्या
तूने सब कुछ दिया है
मजा आ गया
दे दो चरणों में बस
अब जगह ऐ बाबा
तेरे चरणों में आके
मजा आ गया
मेरे भोलें बाबा
तुझसे मांगू मैं क्या।।
गायक पंडित सुनील पाठक जी।
तबला वादक रामध्यान गुप्ता जी।
mere bhole baba tujhse mangu main kya lyrics