शिव शंकर के अवतार मेरे बालाजी सरकार दास तेरा हो जाऊँ - MadhurBhajans मधुर भजन
शिव शंकर के अवतार
मेरे बालाजी सरकार
दास तेरा हो जाऊँ
झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल
मैं तेरा हो जाऊँ
कुछ ऐसा कर कमाल
मैं तेरा हो जाऊँ
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल
मैं तेरा हो जाऊँ।।
तर्ज मैं तेरा हो जाऊँ।
दुनिया के झूठे नाते
मैं छोड़ के आया हूँ
अपना सालासर वाले
दुनिया का सताया हूँ
मेरी सुनले दीनदयाल
मैं तेरा हो जाऊँ
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल
मैं तेरा हो जाऊँ।।
अपने भक्तो की सुनते
तूम दातार कहाते हो
राम राम जो जपता
उसे गले लगाते हो
माता अंजनी के लाल
मैं तेरा हो जाऊँ
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल
मैं तेरा हो जाऊँ।।
मेरी नैया डगमग डोले
अब जल्दी आ जाओ
पकड़ो मेरी कलाई
आकर पार लगा जाओ
टोनी को लो संभाल
मैं तेरा हो जाऊँ
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल
मैं तेरा हो जाऊँ।।
शिव शंकर के अवतार
मेरे बालाजी सरकार
दास तेरा हो जाऊँ
झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल
मैं तेरा हो जाऊँ
कुछ ऐसा कर कमाल
मैं तेरा हो जाऊँ
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल
मैं तेरा हो जाऊँ।।
mere balaji sarkar main tera ho jaun lyrics