मेरे बाबा ने इतना दिया है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










मेरे बाबा ने इतना दिया है
खुशियों से मेरा घर भर दिया है
मेरे बाबा ने ईतना दिया है।।


अब तो गई मेरी सारी उदासी
कमी भी ना खटकी कही पे जरा सी
कमी भी ना खटकी कही पे जरा सी
चरणों में जबसे शीश झुका है
खुशियों से मेरा घर भर दिया है
मेरे बाबा ने ईतना दिया है।।


नजरे टिकी ऐसी चोखट पे मेरी
कभी मुझसे बाबा ने नजरे ना फेरी
कभी मुझसे बाबा ने नजरे ना फेरी
नजरों ने इतना असर किया है
खुशियों से मेरा घर भर दिया है
मेरे बाबा ने ईतना दिया है।।


मेरे बाबा ने इतना दिया है
खुशियों से मेरा घर भर दिया है
मेरे बाबा ने ईतना दिया है।।







स्वर प्रमोद त्रिपाठी जी।










mere baba ne itna diya hai bhajan lyrics