मेरे बाबा बड़े दिलदार है श्याम भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
मेरे बाबा बड़े दिलदार है
मिली नजरे जुड़े दिल के तार है
मेरे बाबा बड़े दिलदार है।।
सुनता था दुनिया में
खाटू के बाबा
दिनों से करते प्यार है
दर पे जो आता है
इनका हो जाता है
होता चमत्कार है
जिंदगी जिसने बाबा के
नाम लिख दी
उनकी बाबा ने पूरी
मुराद कर दी
मिली नजरे जुड़े दिल के तार है
मेरे बाबा बड़े दिलदार है।।
महिमा बताती है
हारे के साथी है
जान गई सारी दुनिया
देव चमत्कारी है
विपदाए टारी है
महिमा गाए सारे गुणिया
अब तो हमने भी
इनको माना है
इनके चरणों में
जीवन बिताना है
मिली नजरे जुड़े दिल के तार है
मेरे बाबा बड़े दिलदार है।।
मैंने जो चाहा था
इनसे ही पाया था
सुन्दर सजी है बगिया
इनके गुण गाऊंगा
इनमे रम जाऊंगा
नंदू ये ही है धणिया
इनका डंका तो
जग में बजाना है
सारी दुनिया को
महिमा सुनाना है
मिली नजरे जुड़े दिल के तार है
मेरे बाबा बड़े दिलदार है।।
मेरे बाबा बड़े दिलदार है
मिली नजरे जुड़े दिल के तार है
मेरे बाबा बड़े दिलदार है।।
स्वर नंदू जी।
mere baba bade dildar hai lyrics