मेरा श्याम धणी जब देता है दिल खोल के देता है लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










ना गिन के देता है
ना तोल के देता है
मेरा श्याम धणी जब देता है
दिल खोल के देता है।।


हारे हुए भक्तों को
जीत दिलाता है
डूबी हुई नैया सदा
पार लगाता है
भक्तों की भक्ति में
वो डोल के देता है
मेरा श्याम धणी जब देता हैं
दिल खोल के देता है।।


खाटू वाला बाबा सारे
जग से निराला है
गिरते हुओ को सदा
उसने संभाला है
ना देरी करता है
ना मोल से देता है
मेरा श्याम धणी जब देता हैं
दिल खोल के देता है।।


सच्चे मन से जो भी कोई
बाबा को मनाएगा
बाबा के द्वारे से
कभी खाली नहीं जाएगा
जो वादा करता है
वो बोल के देता है
मेरा श्याम धणी जब देता हैं
दिल खोल के देता है।।









ना गिन के देता है
ना तोल के देता है
मेरा श्याम धणी जब देता है
दिल खोल के देता है।।













mera shyam dhani jab deta hai dil khol ke deta hai lyrics