मझधार फसी नैया बड़ी दूर किनारा है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










मझधार फसी नैया
बड़ी दूर किनारा है
एक तू ही आसरा
हारे का सहारा है
सांवरे एक तू ही तो आस है
सांवरे तुझपे ही विश्वास है।।
तर्ज तुमसे जुदा होकर।


जिनको समझा अपना
वो काम नहीं आये
अब तेरे बिन बाबा
मुझे कौन बचाये
मेरी जीवन नैया का
तू पालनहारा है
एक तू ही आसरा
हारे का सहारा है
सांवरे एक तू ही तो आस है
सांवरे तुझपे ही विश्वास है।।


विश्वास अटल मेरी
नैया ना डोलेगी
गर भाव भरा ह्रदय
मूरत भी बोलेगी
दीनों ने पुकारा है
तू बना सहारा है
एक तू ही आसरा
हारे का सहारा है
सांवरे एक तू ही तो आस है
सांवरे तुझपे ही विश्वास है।।









दुनियाँ में नाम तेरा
सुनकर मैं भी आया
हारे का साथी है
सबने ये बतलाया
मनीष भी हार रहा
तो तुझे पुकारा है
एक तू ही आसरा
हारे का सहारा है
सांवरे एक तू ही तो आस है
सांवरे तुझपे ही विश्वास है।।


मझधार फसी नैया
बड़ी दूर किनारा है
एक तू ही आसरा
हारे का सहारा है
सांवरे एक तू ही तो आस है
सांवरे तुझपे ही विश्वास है।।
गायक प्रेषक मनीष कुमार सूर्यवंशी।
8010748905










majdhar fasi naiya badi dur kinara hai lyrics