मैया तो दौड़ी आती है भक्तों के बुलाने पे भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










पर्वत पर रहने वाली
शेरों की करे सवारी
भक्तों के कष्ट मिटाए
मैया ये भोली भाली
मैया तो दौड़ी आती है
भक्तों के बुलाने पे
ये वैष्णो मां दौड़ी आती है
भक्तों के बुलाने पे।।
तर्ज ये बंधन तो।


फैले हैं जितने दामन
इनके चरणों के आगे
पूरी कर दी मैया ने
उनकी मुरादें
वो झोली भर भर देती
माँ खुशियों का वर देती
मईया तो दौड़ी आती है
भक्तों के बुलाने पे
ये वैष्णो मां दौड़ी आती है
भक्तों के बुलाने पे।।


क्यो घबराता बावरे
जब मईया नाव चलाये
हर विपदा में आके
तुझको पार लगाये
वो आशा न तोड़ेगी
संकट में ना छोड़ेगी
मईया तो दौड़ी आती है
भक्तों के बुलाने पे
ये वैष्णो मां दौड़ी आती है
भक्तों के बुलाने पे।।









विशाल नाम तुम्हारा
जो सुमरे हो भव पारा
मैं भी भक्त तुम्हारा
मैंने जीवन तुझपे वारा
सेवा तेरी मिल जाये
तो भाग्य मेरे जग जाये
मईया तो दौड़ी आती है
भक्तों के बुलाने पे
ये वैष्णो मां दौड़ी आती है
भक्तों के बुलाने पे।।


पर्वत पर रहने वाली
शेरों की करे सवारी
भक्तों के कष्ट मिटाए
मैया ये भोली भाली
मैया तो दौड़ी आती है
भक्तों के बुलाने पे
ये वैष्णो मां दौड़ी आती है
भक्तों के बुलाने पे।।
गीतकार और गायक विशाल जोशी।
देवास मप्र फोन7000839796
देवी जागरण भजन संध्या के लिए सम्पर्क करें।
संगीत श्री भावेश सोनी।
छायांकन श्री कैलाश तारानी।
यूनीक्स भक्ति यूटयूब चैनल प्रस्तुति।
जय माता दी।










maiya to daudi aati hai bhakto ke bulane pe lyrics