मैया तेरी मेरी तेरी मेरी है ये प्रीत पुरानी भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
मैया तेरी मेरी तेरी मेरी
है ये प्रीत पुरानी
मैं हूँ बेटा तू मैया मेरी
है ये रीत पुरानी
सारा जग माँ तुमने बनाया
अपरम्पार है तेरी माया
तेरे आँचल की छाया में
है ये श्रष्टि सारी
मईया तेरी मेरी तेरी मेरी
है ये प्रीत पुरानी।।
तर्ज तेरी मेरी तेरी मेरी।
ममतामई माँ भूल ना जाना
माँ बेटे का रिश्ता निभाना
जब भी बुलाए माँ तुम चली आना
हर संकट से माँ जग को बचाना
शेरोवाली माँ चंडी काली
तेरी महिमा निराली
मईया तेरी मेरी तेरी मेरी
है ये प्रीत पुरानी।।
भूख से बिलख कर कोई ना रोये
अन्न जल बिन ये जीवन ना खोए
अन्न उपजा कर जीव बचाओ
नारी की रक्षा माँ कर जाओ
दानव है मैया आज चरम पे
आकर वध कर जाओ
मईया तेरी मेरी तेरी मेरी
है ये प्रीत पुरानी।।
जग में ये कैसी रीत चल पड़ी है
बेटी कोंख में बिलख रही है
घर में हो या बिच राह में
नारी की अस्मत क्यों लूट रही है
दुष्टो को काटो माँ बनके काली
तुम ही रखवाली
मईया तेरी मेरी तेरी मेरी
है ये प्रीत पुरानी।।
मैया तेरी मेरी तेरी मेरी
है ये प्रीत पुरानी
मैं हूँ बेटा तू मैया मेरी
है ये रीत पुरानी
सारा जग माँ तुमने बनाया
अपरम्पार है तेरी माया
तेरे आँचल की छाया में
है ये श्रष्टि सारी
मईया तेरी मेरी तेरी मेरी
है ये प्रीत पुरानी।।
maiya teri meri teri meri hai ye preet purani lyrics