मैया सुनले मेरी अरदास सहारा मुझे दे दातिए लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
मैया सुनले मेरी अरदास
सहारा मुझे दे दातिए
मैं भी हार के आया तेरे पास
सहारा मुझे दे दातिए
मैया सुनलें मेरी अरदास
सहारा मुझे दे दातिए।।
तर्ज ये जो सिली सिली।
कहते है सारे तू है सबका सहारा
तेरे दर आता दुनिया का हर हारा
कहते है सारे तू है सबका सहारा
तेरे दर आता दुनिया का हर हारा
तेरे हाथों में है मैया मेरी लाज
सहारा मुझे दे दातिए
मैया सुनलें मेरी अरदास
सहारा मुझे दे दातिए।।
दुनिया ने तेरे होते मुझे ठुकराया
तुझपे भरोसा कर तेरे दर आया
दुनिया ने तेरे होते मुझे ठुकराया
तुझपे भरोसा कर तेरे दर आया
मेरा टूटे नहीं माँ विश्वास
सहारा मुझे दे दातिए
मैया सुनलें मेरी अरदास
सहारा मुझे दे दातिए।।
तेरे मन में है क्या ये तो तू ही जाने
पर मेरा दिल मैया इतना ही माने
मुझे रख लेगी अपने तू साथ
सहारा मुझे दे दातिए
मैया सुनलें मेरी अरदास
सहारा मुझे दे दातिए।।
मैया सुनले मेरी अरदास
सहारा मुझे दे दातिए
मैं भी हार के आया तेरे पास
सहारा मुझे दे दातिए
मैया सुनलें मेरी अरदास
सहारा मुझे दे दातिए।।
maiya sun le meri ardas lyrics