मैया के दर पे मुझे जाना है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










जिसका मुझे था इंतजार
जिसके लिए दिल था बेकरार
वो घड़ी आ गई आ गई आज
मैया के दर पे मुझे जाना है
आज मैया के दर्शन मुझे पाना है।।
तर्ज जिसका मुझे था इंतजार।


बरषों से मुझको आस लगी थी
तेरे दरश की प्यास जगी थी
आ ना पाया माता मैं तेरे दरबार में
भूला हुआ था मैं पापी संसार में
वो घड़ी आ गई आ गई आज
बादल दुखों के ये छट जाना है
आज मैया के दर्शन मुझे पाना है।।


सारे जमाने ने मुझको सताया
दुख में न कोई मेरे काम आया
फिरता हूँ दुनिया में मैं मारा मारा
अब तो है केवल तुम्हारा सहारा
वो घड़ी आ गई आ गई जब
इस दिल ने तूझको ही पहचाना है
आज मैया के दर्शन मुझे पाना है।।









माँ मेरी इच्छा पूरण करदो
खुशियों से मेरी भी झोली भरदो
तुम अपना जलवा मुझे भी दिखाओ माँ
चरणों का सेवक मुझे भी बनाओ माँ
वो घड़ी आ गई आ गई
भव सिंधु से मुझको तर जाना है
आज मैया के दर्शन मुझे पाना है।।


जिसका मुझे था इंतजार
जिसके लिए दिल था बेकरार
वो घड़ी आ गई आ गई आज
मैया के दर पे मुझे जाना है
आज मैया के दर्शन मुझे पाना है।।
रचनाकार एवं गायक मनोज कुमार खरे।










maiya ke dar pe mujhe jana hai lyrics