मैया देने वाली है हम लेने वाले है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
मैया देने वाली है हम लेने वाले है
आज खाली हाथ नहीं जाना
जिसे चाहिए वो हाथ उठाना।।
रोजरोज मांगने का आदत ही छोड़ दो
जिसे जितना चाहिए वो आज मुह खोल दो
आज अच्छा मौका है किसने तुम्हे टोका है
बिलकुल भी नहीं शर्माना
जिसे चाहिए वो हाथ उठाना।।
लाखोंलाखों लेने वाले दातार एक है
पल भर में बदल देती किस्मत की रेखा है
भक्त थोड़े ज्यादा है लेने का इरादा है
तो सबसे पहले हाथ उठाना
जिसे चाहिए वो हाथ उठाना।।
हाथ मे ना आये तो झोली तू पसार दे
खूब लेके जाना आज माँ के दरबार से
झोली भर जाए तो काम बन जाये तो
बनवारी तू रोज गुण गाना
जिसे चाहिए वो हाथ उठाना।।
मैया देने वाली है हम लेने वाले है
आज खाली हाथ नहीं जाना
जिसे चाहिए वो हाथ उठाना।।
भजन प्रेषक
शास्त्री महाराजघनश्याम त्रिपाठी
स्वरामलाल आचार्य
maiya dene wali hai hum lene wale hai lyrics in hindi