मैंने पूछा श्याम धणी से कब दर पे बुलाओगे भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
मैंने पूछा श्याम धणी से
कब दर पे बुलाओगे
तेरे दर्शन का प्यासा
कब दर्श दिखाओगे
मैने पुछा श्याम धणी से
कब दर पे बुलाओगे।।
तर्ज सिंदूर चढाने से।
तेरी महिमा के चर्चे
मैंने खूब सुने सबसे
तेरे दर पे आने को
हम तरस रहे कब से
तुम इतना बता दो हमको
क्या यूँ ही तरसाओगे
मैने पुछा श्याम धणी से
कब दर पे बुलाओगे।।
तुम भक्तो से बाबा
बड़ा प्रेम करते हो
जो आते दर तेरे
उनकी सब सुनते हो
बस इतना ही पूछ रहा हूँ
कब तक आजमाओगे
मैने पुछा श्याम धणी से
कब दर पे बुलाओगे।।
रूबी रिधम की विनती पे
कुछ गौर करो सरकार
हम तेरे प्रेमी है
क्यों करते हो इंकार
इतना भरोसा हमको
तुम्ही पार लगाओगे
मैने पुछा श्याम धणी से
कब दर पे बुलाओगे।।
मैंने पूछा श्याम धणी से
कब दर पे बुलाओगे
तेरे दर्शन का प्यासा
कब दर्श दिखाओगे
मैने पुछा श्याम धणी से
कब दर पे बुलाओगे।।
maine pucha shyam dhani se kab dar pe bulaoge lyrics