मैं तो खाटू वाले का दिल से गुलाम हो गया भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










मैं तो खाटू वाले का
दिल से गुलाम हो गया
इनके करम से मेरा
इनके करम से मेरा
दुनिया में नाम हो गया
मैं तो खाटु वाले का
दिल से गुलाम हो गया।।


क्या सच्चे सरकार है श्याम
दुखियों के गमखार है श्याम
खाली झोली भरते हैं
सब पे करम वो करते हैं
जब भी पुकारा मैंने
जब भी पुकारा मैंने
पल में इंतजाम हो गया
मैं तो खाटु वाले का
दिल से गुलाम हो गया।।


रहमत दर से बरसती है
दुनिया दरश को तरसती है
मारा मारा फिरता था
गिरता कभी संभलता था
इनकी शरण में आकर
इनकी शरण में आकर
हर एक काम हो गया
मैं तो खाटु वाले का
दिल से गुलाम हो गया।।


खाटू नगरिया प्यारी है
स्वर्ग से सुंदर न्यारी है
हर ग्यारस पर जाता हूँ
मस्त मलंग हो जाता हूँ
चरणों में श्याम जी के
चरणों में श्याम जी के
मेरा भी प्रणाम हो गया
मैं तो खाटु वाले का
दिल से गुलाम हो गया।।









मैं तो खाटू वाले का
दिल से गुलाम हो गया
इनके करम से मेरा
इनके करम से मेरा
दुनिया में नाम हो गया
मैं तो खाटु वाले का
दिल से गुलाम हो गया।।
स्वर पवन चौहान।










main to khatu wale ka dil se gulam ho gaya lyrics