मैं तो दीवाना थारे नाम का श्याम भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










म्हारा सांवरिया
बेगो बुलाले खाटू धाम रे
मैं तो दीवाना थारे नाम का
मैं तो दीवाना थारें नाम का।।






रींगस से निशान उठाकर
पैदल खाटू आऊं
साथीड़ा संग नाचू गाऊं
जय जयकार बुलाऊँ
ओ बाबा सुणल्यो करुण पुकार
थासु विनती बारम्बार
ओ म्हारा सांवरिया
बेगो बुलाले खाटू धाम रे
बाबा मैं तो दीवाना थारें नाम का।।


खूब सुण्यो ई दुनिया में थारी
महिमा की कहानी
मैं भी थारा टाबर इक बार
देख ले म्हारे कानि
बाबा थारी है दरकार
ओ बाकी सारो जग बेकार
ओ म्हारा सांवरिया
बेगो बुलाले खाटू धाम रे
बाबा मैं तो दीवाना थारें नाम का।।


मन की प्रीत पिछाणे बाबो
अब के और बताऊँ
भाव भजन कर चोखो लागे
खाटू आय सुनाऊँ
म्हारी विनती सौ सौ बार
राखो बात मेरी सरकार
ओ म्हारा सांवरिया
बेगो बुलाले खाटू धाम रे
बाबा मैं तो दीवाना थारें नाम का।।









म्हारा सांवरिया
बेगो बुलाले खाटू धाम रे
मैं तो दीवाना थारे नाम का
मैं तो दीवाना थारें नाम का।।












main to deewana thare naam ka lyrics