मैं तेरे द्वार पहली बार मैया आया हूँ लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
मैं तेरे द्वार पहली बार
मैया आया हूँ
दरस एक बार दे दे
आस लेके आया हूँ
मै तेरे द्वार पहली बार
मैया आया हूँ।।
तर्ज तुम मेरे बाद।
तु ही माँ वैष्णो तु ही दुर्गा
तु ही काली है
तेरा ही नाम मैया
जग में शेरावाली है
तु ही माँ वैष्णो तु ही दुर्गा
तु ही काली है
तेरा ही नाम मैया
जग में शेरावाली है
शरण में तेरे
शरण में तेरे मैं
एक दास बन के आया हूँ
मै तेरे द्वार पहली बार
मैया आया हूँ।।
जो भी दर पे तेरे मैया
आस लेके आते हैं
रोते रोते आते हैं वो
हँसते हँसते जाते हैं
जो भी दर पे तेरे मैया
आस लेके आते हैं
रोते रोते आते हैं वो
हँसते हँसते जाते हैं
यही विश्वास
यही विश्वास दिल में
अपने लेके आया हूँ
मै तेरे द्वार पहली बार
मैया आया हूँ।।
मैं तेरे द्वार पहली बार
मैया आया हूँ
दरस एक बार दे दे
आस लेके आया हूँ
मै तेरे द्वार पहली बार
मैया आया हूँ।।
9570839468
main tere dwar pahali bar maiya aaya hun lyrics