मैं मांगता तुमसे मेरे बाबा भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
मैं मांगता तुमसे मेरे बाबा
वो चीज मुझको जरुर देना
मिले ज़माने की सारी खुशियां
मगर ना मुझको गुरुर देना।
ना देना चाहे कुबेर का धन
मगर सलीका सहूर देना
उठा के सर जी सकूँ जहाँ में
बस इतनी इज्जत जरुर देना।।
तर्ज जिहालएमस्कीं मकुन बारंजिश।
बड़ी ना मांगू मैं चीज तुमसे
है जितनी औकात मैं मांगता हूँ
बड़ी ना मांगू मैं चीज तुमसे
है जितनी औकात मैं मांगता हूँ
जो घाव दुःख ने दिए है दिल में
वो सुख की मरहम से बुर देना।।
ना बैर कोई ना कोई नफ़रत
नजर ना आए कोई बुराई
ना बैर कोई ना कोई नफ़रत
नजर ना आए कोई बुराई
हर एक दिल में तू दे दिखाई
मेरी नजर को वो नूर देना।।
तुम्हारी रहमत सदा ही बरसे
हज़ार सुख भोगूं इस जहाँ में
तुम्हारी रहमत सदा ही बरसे
हज़ार सुख भोगूं इस जहाँ में
अमीर बनकर हँसु किसी पर
मुझे ना इतना गुरुर देना।।
मिलेगी रहमत तुम्हे श्याम की
मगर शर्त है की साफ़ दिल हो
मिलेगी रहमत तुम्हे श्याम की
मगर शर्त है की साफ़ दिल हो
अगर गजेसिंह हो खोट दिल में
तो खोट का सर तू चूर देना।।
बड़ी ना मांगू मैं चीज तुमसे
है जितनी औकात मैं मांगता हूँ
बड़ी ना मांगू मैं चीज तुमसे
है जितनी औकात मैं मांगता हूँ
जो घाव दुःख ने दिए है दिल में
वो सुख की मरहम से बुर देना।।
main mangta tumse mere baba lyrics in hindi