महाकाल मेरी मंजिल उज्जैन है ठिकाना लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










महाकाल मेरी मंजिल
उज्जैन है ठिकाना
मैं गुलाम हूँ भोले का
मेरे साथ है जमाना
महांकाल मेरी मंजिल
उज्जैन है ठिकाना।।


मेरा क्या बिगाड़ लेगा
जो खिलाफ है जमाना
मुझे डर नहीं किसी का
मैं हूँ भोले का दीवाना
महांकाल मेरी मंजिल
उज्जैन है ठिकाना।।


पल भर में भोले बाबा
बिगड़ी को बनाते है
बिन मांगे भोले बाबा
वरदान ये देते है
महांकाल मेरी मंजिल
उज्जैन है ठिकाना।।


महाकाल का दीवाने
उज्जैन में आते है
महाकाल के भवन में
जयकारे लगाते है


महांकाल मेरी मंजिल
उज्जैन है ठिकाना।।









महाकाल मेरी मंजिल
उज्जैन है ठिकाना
मैं गुलाम हूँ भोले का
मेरे साथ है जमाना
महांकाल मेरी मंजिल
उज्जैन है ठिकाना।।













mahakal meri manzil ujjain hai thikana lyrics