माई देने वाली है हम लेने वाले है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










माई देने वाली है हम लेने वाले है
आज खाली हाथ नहीं जाना
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।


रोज रोज मांगने का झंझट ही छोड़ दो
जिसे जितना चाहिए वो
माँ से जाके बोल दो
आज अच्छा मौका है
तुमको किसने रोका है
सबसे पहले अर्जी लगाना
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।


हाथ में ना आये तो झोलीयां पसार ले
खूब लेके जाना आज मैया के दरबार से
बात बन जाएगी झोली भर जाएगी
जोरदार तालियां बजाना
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।


लाखों भक्त लेने वाले मैया ये एक है
पल में बदल देती किस्मत के लेख है
काम बन जाए तो झोली भर जाए तो
झुम जयकारे लगाना
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।









माई देने वाली है हम लेने वाले है
आज खाली हाथ नहीं जाना
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।



7089042601










maayi dene wali hai hum lene wale hai lyrics