माँ शारदे तुम्हे आना होगा विणा मधुर बजाना होगा भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
माँ शारदे तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
मेरे मन मंदिर में मैया आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
माँ शारदे तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा।।
तर्ज झिलमिल सितारों का।
सा रे गा मा प ध नी सा
मैया मैं तो जानूँ ना
सात स्वरों को मैया
मैं तो पहचानू ना
कीर्तन में मैया तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
मांशारदे तुम्हें आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा।।
तू ही अम्बे तू ही दुर्गा
तू ही महाकाली है
भक्तो की अम्बे माँ
करती रखवाली है
ज्योति में तुमको समाना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
माँ शारदे तुम्हें आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा।।
तेरे बिन मैया मेरी
साधना अधूरी है
सबसे पहले मैया तेरी
वंदना जरुरी है
ताल से ताल मिलाना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
माँ शारदे तुम्हें आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा।।
मांशारदे तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
मेरे मन मंदिर में मैया आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
मांशारदे तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा।।
ये भजन और ये बालिका
दोनों बहुत प्यारे है।
maa sharde tumhe aana hoga lyrics