लक्ष्मी जी वारो नजर उतारो आज मेरे बाबा घर आए है लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
लक्ष्मी जी वारो नजर उतारो
आज मेरे बाबा घर आए है
आज मेरे बाबा घर आए है।।
तर्ज चोख पुरावोमाटी रंगावो।
हेरी सखी मंगल गावोरी
धरती अम्बर सजाओरी
आज उतरेगी लीले की सवारी
लक्ष्मी जी वारों नजर उतारों
आज मेरे बाबा घर आए है
आज मेरे बाबा घर आए है।।
हेरी कोई काजल लाओ रे
इन्हे काला टीका लगाओ री
श्याम छवि पे मैं जाऊं बलिहारी
लूण राई वारो नजर उतारो
आज मेरे बाबा घर आए है
आज मेरे बाबा घर आए है।।
हेरी कोई इत्तर लाओ री
रत्नो से इन्हे सजाओ री
आज आँगन परियों ने घेरा
हारे के सहारे श्याम हमारे
हारे के सहारे श्याम हमारे
आज मेरे बाबा घर आए है
आज मेरे बाबा घर आए है।।
हेरी कोई माखन लाओ री
प्रेम से भोग लगाओ री
भाव कर्मा के हो जैसे सारे
भोग लगाओ चंवर डुलाओ
भोग लगाओ चंवर डुलाओ
आज मेरे बाबा घर आए है
आज मेरे बाबा घर आए है।।
हेरी कोई ढोल बजाओ री
ताल से ताल मिलाओ री
सुर संग चेतन भजन सुनावे
कीर्तन गाओ श्याम ने रिझाओ
कीर्तन गाओ श्याम ने रिझाओ
आज मेरे बाबा घर आए है
आज मेरे बाबा घर आए है।।
लक्ष्मी जी वारो नजर उतारो
आज मेरे बाबा घर आए है
आज मेरे बाबा घर आए है।।
lakshmi ji varo nazar utaro bhajan lyrics