लागी रे लगन बाबा ऐसी तेरे नाम की रामदेवजी भजन - MadhurBhajans मधुर भजन
लागी रे लगन बाबा
ऐसी तेरे नाम की
भुल गया दुनिया को
याद तेरे नाम की
लागि रे लगन बाबा
ऐसी तेरे नाम की।।
ऐसा नशा जो
चढ जाये तो उतरे ना
रंग ये ऐसा जो
रंग जाये छूटे ना
मस्त तेरे नाम में मैं
भुला सुबह शाम की
लागि रे लगन बाबा
ऐसी तेरे नाम की।।
सांसों का आना जाना
है तेरे नाम से
बंद हो आंखे तो
सुरत हो तेरी सामने
ख्वाहिश है इतनी की
धूल बनूं पांव की
लागि रे लगन बाबा
ऐसी तेरे नाम की।।
हर इक जन्म में
बनु सेवक तुम्हारा
मनोज इंदौरा से
ना करना किनारा
भगती करू में बस
रामा सरकार की
लागि रे लगन बाबा
ऐसी तेरे नाम की।।
लागी रे लगन बाबा
ऐसी तेरे नाम की
भुल गया दुनिया को
याद तेरे नाम की
लागि रे लगन बाबा
ऐसी तेरे नाम की।।
गायक लेखक
मनोज इंदौरा 8058188283
lagi re lagan baba aisi tere naam ki lyrics