लगी होगी मेरे हाथ हथकड़ी श्याम भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










लगी होगी मेरे हाथ हथकड़ी
पड़ी होगी मुझ पर जो मुश्किल बड़ी
मेरे जज बन जाना श्याम तुम आ जाना
आजा रे आजा रे सरकार
होकर लीले पे सवार।।


मेरा मुकदमा जब भी बाबा
तेरी अदालत आएगा
वकील मुझको खींचते होंगे
तू वहां बैठा पायेगा
हाथों में लेना अपनी मोरछड़ी
मेरे जज बन जाना श्याम तुम आ जाना
आजा रे आजा रे सरकार
होकर लीले पे सवार।।


श्याम बहादुर आलू सिंह जी
बाबा दर के मुंशी होंगे
सोहन लाल लुहाकर जैसे
बाबा तुझको पर्दा देंगे
लाएगी बनाकर बाबा कर्मा खिचड़ी
मेरे जज बन जाना श्याम तुम आ जाना
आजा रे आजा रे सरकार
होकर लीले पे सवार।।


मेरे गुनाहों की गठरी मेरे
बाबा ज़्यादा भारी है
कलयुग का अवतार है तू तो
मेरा एक हितकारी है
आकर के देख बहती आँखों से झड़ी
मेरे जज बन जाना श्याम तुम आ जाना
आजा रे आजा रे सरकार
होकर लीले पे सवार।।









छोटी से अर्ज़ी मुजरिम की
बाबा ज़रा निभा लेना
हर ग्यारस पर शीश के दानी
मुझ मुजरिम को बुला लेना
वहां भजन पागल भी गाये
कर बहन को संग खड़ी
मेरे जज बन जाना श्याम तुम आ जाना
आजा रे आजा रे सरकार
होकर लीले पे सवार।।


लगी होगी मेरे हाथ हथकड़ी
पड़ी होगी मुझ पर जो मुश्किल बड़ी
मेरे जज बन जाना श्याम तुम आ जाना
आजा रे आजा रे सरकार
होकर लीले पे सवार।।













lagi hogi mere hath hathkadi lyrics in hindi