लगालो अपने चरणों से श्री रघुवर कौशला नंदन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
लगालो अपने चरणों से
श्री रघुवर कौशला नंदन
तुम्हारा नाम ही होगा
जो तर जाऊंगा रघुनंदन।।
तर्ज पकड़ लो हाथ बनवारी।
जगत को तारने वाले
जगत को तारने वाले
न आऊँ जाऊं अब जग में
तोड़ दे मेरे भव बंधन
लगालो अपने चरणो से
श्री रघुवर कौशिला नंदन।।
हमारी ओर तो देखो
हमें दुक्खों ने घेरा है
ये दुख कुछ न बिगाड़ेंगे
जो तुम चाहोगे रघुनंदन
लगालो अपने चरणो से
श्री रघुवर कौशिला नंदन।।
तुम्हारा जैसा रखवाला
नहीं और कोई इस जग में
बनादो सबकी बिगड़ी तुम
करे राजेन्द्र नित वंदन
लगालो अपने चरणो से
श्री रघुवर कौशिला नंदन।।
लगालो अपने चरणों से
श्री रघुवर कौशला नंदन
तुम्हारा नाम ही होगा
जो तर जाऊंगा रघुनंदन।।
गीतकारगायक राजेन्द्र प्रसाद सोनी।
8839262340
laga lo apne charno se shri raghuvar kaushalya nandan lyrics