लाल माँ गौरी के लाल शिव शंकर के घर में पधारो आज - MadhurBhajans मधुर भजन
लाल माँ गौरी के
लाल शिव शंकर के
घर में पधारो आज
दर्श प्रभु दे जाओ
की मंगल कर जाओ
सुन लो मेरी अरदास
लाल माँ गौरी के
लाल माँ गौरी के।।
तर्ज दीवाना राधे का।
मेरे घर आज है मंगल कारज
आना जरूर गणराज रे
रिद्धि सिद्धि लाना
गौरी माँ को लाना
भूल ना जाना महाराज रे
पहले मनाऊं मैं
प्यार से बुलाऊँ मैं
देवों के सरताज
लाल माँ गौरी के
लाल शिव शंकर के
घर में पधारो आज
दर्श अब दे जाओ
की मंगल कर जाओ
सुन लो मेरी अरदास
लाल माँ गौरी के।।
काम सफल ना होंगे देवा
जबतक तुम ना पधारोगे
विघ्न को सारे तुम ही हरोगे
काज तुम्ही तो सवारोगे
भक्तो की पुकार पर
मुस की सवार पर
आ जाओ गणराज
लाल माँ गौरी के
लाल शिव शंकर के
घर में पधारो आज
दर्श अब दे जाओ
की मंगल कर जाओ
सुन लो मेरी अरदास
लाल माँ गौरींके
लाल माँ गौरी के।।
पूजा करूँगा मैं
सेवा करूँगा
दूर्वा जल मैंचढ़ाऊँ
लड्डुवन का मैने
भोग बनाया
हाथो से तुम्हे जीमाउ
द्वार खड़ा हूँ मैं
राह निहारूँ मैं
देर करो ना महाराज
लाल माँ गौरी के
लाल शिव शंकर के
घर में पधारो आज
दर्श अब दे जाओ
की मंगल कर जाओ
सुन लो मेरी अरदास
लाल माँ गौरींके
लाल माँ गौरी के।।
ब्रम्हा भी पूजे
विष्णु भी पूजे
पूजे उमा महेश रे
प्रथम पूज्य तुम
वक्रतुण्ड हो
एकदन्त हो गणेश रे
सुखकर्ता तुम दुखहर्ता तुम
देव बड़े हो महान
लाल माँ गौरी के
लाल शिव शंकर के
घर में पधारो आज
दर्श अब दे जाओ
की मंगल कर जाओ
सुन लो मेरी अरदास
लाल माँ गौरींके
लाल माँ गौरी के।।
laal maa gori ke laal shiv shankar ke lyrics