खाटू वाले सांवरे मुझे अब दरश दे दीजिये भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
खाटू वाले सांवरे मुझे
अब दरश दे दीजिये
हार के आया जगत से
अब शरण ले लीजिये
खाटू वाले साँवरे मुझे
अब दरश दे दीजिये।।
तर्ज दिल ने दिल भरकर ना देखि।
दर बदर फिरता रहा मैं
ना मिला कोई आसरा
तेरी चौखट मिल गई मुझे
क्यों मैं भटकूं रास्ता
अपने चरणों में बिठाकर
पार मुझको कीजिये
खाटू वाले साँवरे मुझे
अब दरश दे दीजिये।।
आप ही यदि छोड़ देंगे
फिर कहाँ जाऊँगा मैं
तेरे दर को छोड़ कर
कुछ ना कर पाऊंगा मैं
आसरा कोई ना देता
अब शरण ले लीजिये
खाटू वाले साँवरे मुझे
अब दरश दे दीजिये।।
सब जगह मंज़िल भटक कर
ली शरण अब आपकी
काम करना या ना करना
दोनों मर्ज़ी आपकी
दूर कर अब दूरी प्यारे
अब दर्श दे दीजिये
खाटू वाले साँवरे मुझे
अब दरश दे दीजिये।।
मुझमे है जप तप ना साधन
और ना कुछ भी ज्ञान है
मेरे बाबा से मिला दो
बस यही अरमान है
विरह अग्नि को जलाकर
पाप जलने दीजिये
खाटू वाले साँवरे मुझे
अब दरश दे दीजिये।।
खाटू वाले सांवरे मुझे
अब दरश दे दीजिये
हार के आया जगत से
अब शरण ले लीजिये
खाटू वाले साँवरे मुझे
अब दरश दे दीजिये।।
khatu wale sanware mujhe ab darash de dijiye lyrics