खाटू वाला श्याम हमारा कलयुग का अवतार लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










खाटू वाला श्याम हमारा
कलयुग का अवतार
हारे का है तू ही सहारा
दीनो का दातार।।
तर्ज प्यार हमारा अमर रहेगा।


जबसे तेरी शरण में आया
दुनिया में पहचान है पाई
हाथ पकड़ कर तुमने बाबा
हर पल हमको राहें दिखाई
तुमने ही तारा तुमने उबारा
हमपे किया उपकार
हारे का है तू ही सहारा
दीनो का दातार।।


तुमने बाबा अपना बना के
उजड़े चमन को फिर से खिलाया
हर गए थे फिर हम तो बाबा
हारे हुए को तुमने जिताया
दर ये तुम्हारा छूटे ना बाबा
छूटे चाहे संसार
हारे का है तू ही सहारा
दीनो का दातार।।









जब भी हमने दिल से पुकारा
बाबा तुमको सामने पाया
आँखों के आंसू पोंछ के बाबा
गोद बिठाकर लाड़ लड़ाया
चेष्टा तेरी महिमा गाए
कर दो भव से पार
हारे का है तू ही सहारा
दीनो का दातार।।


खाटू वाला श्याम हमारा
कलयुग का अवतार
हारे का है तू ही सहारा
दीनो का दातार।।












khatu wala shyam hamara kalyug ka avtar lyrics