खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा
जो भी आके शरण इनकी लेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा।।
तर्ज मेरी प्यारी बहनिया बनेगी।
हारे का सहारा श्याम लखदातार है
तीन बाण धारी श्याम लीले का सवार है
शरण में आए उनका करता बेड़ा पार है
नाम जपने से संकट हरेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा।।
कोई ना हमारा यहाँ जग है बेगाना
सांवरे के नाम से ही चलता है जमाना
जिसने भी प्रेम से है श्याम को पुकारा
पल भर की ना देरी करेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा।।
तेरा ही भरोसा मुझे तेरा ही सहारा
तू ही मेरी मंज़िल श्याम तू ही किनारा
केमिता का सांवरे अब तू ही खेवनहारा
श्याम गुणगान तेरा करेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा।।
खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा
जो भी आके शरण इनकी लेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा।।
स्वर केमिता राठौर।
khatu wala hamara banega sahara lyrics