कन्हैया हमारा गुजारा ना होता अगर तुम ना होते भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
कन्हैया हमारा गुजारा ना होता
अगर तुम ना होते
अगर तुम ना होते।।
तर्ज हमें और जीने की चाहत ना।
मुसीबत में आया बनकर ये माझी
बिन पानी के नैया चला दी
मुसीबत में आया बनकर ये माझी
बिन पानी के नैया चला दी
वर्ना मैं कैसे चैन से सोता
अगर तुम ना होते
अगर तुम ना होते।।
माना ये आँसू अब भी निकलते
कह रहें हों जैसे ये बहते बहते
माना ये आँसू अब भी निकलते
कह रहें हों जैसे ये बहते बहते
बताओ मैं किसके चरणों में रोता
अगर तुम ना होते
अगर तुम ना होते।।
मेहरबानी के सिलसिले हैं जारी
एहसान तेरा किरपा तुम्हारी
मेहरबानी के सिलसिले हैं जारी
एहसान तेरा किरपा तुम्हारी
कहता पवन के हमारा क्या होता
अगर तुम ना होते
अगर तुम ना होते।।
कन्हैया हमारा गुजारा ना होता
अगर तुम ना होते
अगर तुम ना होते।।
kanhaiya hamara gujara na hota lyrics in hindi