कान्हा मुरली की तान सुना दे भजन लिरिक्स - Kanha Murli Ki Taan Suna De Lyric
कान्हा मुरली की तान सुना दे
कहे तेरी राधे
मैं तेरे कुर्बान सांवरे
तू दिल तू ही जान सांवरे
कान्हा मुरली की तान सुना दें।।
मैं तो हूँ दीवानी कान्हा
मुरली की तान की
बावरी हुई हूँ कान्हा
तेरी मुस्कान की
मीठा मीठा कान्हा
तू भी मुस्कुरा दे
कहे तेरी राधे
मैं तेरे कुर्बान सांवरे
तू दिल तू ही जान सांवरे
कान्हा मुरली की तान सुना दें।।
ऐसा जादू डारे तेरे
कजरे की धार है
राधा तेरे नैनो पे
दिल गई हार है
मुझे नैनो का ये
जाम पिला दे
कहे तेरी राधे
मैं तेरे कुर्बान सांवरे
तू दिल तू ही जान सांवरे
कान्हा मुरली की तान सुना दें।।
कान्हा मुरली की तान सुना दे
कहे तेरी राधे
मैं तेरे कुर्बान सांवरे
तू दिल तू ही जान सांवरे
कान्हा मुरली की तान सुना दें।।
kanha murli ki taan suna de lyrics