जिंदगी की राहों में तू श्याम धुन गाये जा लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










जिंदगी की राहों में तू
श्याम धुन गाये जा
भटकने ना पायेगा तू
भटकने ना पायेगा तू
श्याम को मनाये जा
ज़िन्दगी की राहों में तू
श्याम धुन गाये जा।।
तर्ज ज़िन्दगी की राहों में।


अकेला ही आया है तू
अकेला ही जायेगा
संग कोई जायेगा ना
श्याम नाम जायेगा
ज़िन्दगी की राहों में तू
श्याम धुन गाये जा।।


खाली हाथ आया है तू
खाली हाथ जायेगा
कुछ नहीं पायेगा तू
श्याम धन पायेगा
ज़िन्दगी की राहों में तू
श्याम धुन गाये जा।।









चौरासी लाख योनि
भटक कर तू आया है
मानव जीवन को तू
भजन में लगाए जा
ज़िन्दगी की राहों में तू
श्याम धुन गाये जा।।


जिंदगी की राहों में तू
श्याम धुन गाये जा
भटकने ना पायेगा तू
भटकने ना पायेगा तू
श्याम को मनाये जा
ज़िन्दगी की राहों में तू
श्याम धुन गाये जा।।












jindagi ki raho me tu shyam dhun gaye ja lyrics