जनम मरण और परण प्रभु है सब तेरे हाथ भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
जनम मरण और परण प्रभु
है सब तेरे हाथ
तेरे हाथ की हम कठपुतली
तेरे हाथ की हम कठपुतली
है कुछ भी नही औकात
जन्म मरण और परण प्रभु
है सब तेरे हाथ।।
तर्ज देना हो तो दीजिये जनम।
कब किसी घड़ी में किस जगह पे
तू दुनिया में आएगा
कौन पिता और माता होंगे
किसका वंश बढ़ायेगा
हर सांस का कच्चा चिट्ठा
हर सांस का कच्चा चिट्ठा
रखते है दीनानाथ
जन्म मरण और परण प्रभु
है सब तेरे हाथ।।
परिवर्तन है नियम जहाँ का
जो आया सो जाएगा
लेख लिखा किस्मत में जो भी
कोई बदल न पाएगा
शादी का योग अटल है
शादी का योग अटल है
निश्चित फेरो की रात
जन्म मरण और परण प्रभु
है सब तेरे हाथ।।
समय का चक्र नहीं रुकता है
हर दम चलता रहता है
अच्छे बुरे कर्मो का फल भी
पल पल मिलता रहता है
श्रष्टि के रचियेता ने
श्रष्टि के रचियेता ने
दी है ये हमे सौगात
जन्म मरण और परण प्रभु
है सब तेरे हाथ।।
अपनी सारी शक्ति दे दी
भगवन ने इंसान को
कहे मोहित इंसान चुनौती
देने लगा भगवन को
ये तीन चीज रखी है
ये तीन चीज रखी है
भगवन में अपने पास
जन्म मरण और परण प्रभु
है सब तेरे हाथ।।
जनम मरण और परण प्रभु
है सब तेरे हाथ
तेरे हाथ की हम कठपुतली
तेरे हाथ की हम कठपुतली
है कुछ भी नही औकात
जन्म मरण और परण प्रभु
है सब तेरे हाथ।।
स्वर मनीष भट्ट।
janam maran aur paran prabhu hai sab tere hath lyrics