जबसे खाटू में जाने की शुरुआत की भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










जबसे खाटू में जाने की शुरुआत की
मुझको चिंता नहीं है किसी बात की
हर घड़ी साथ रहता है बाबा मेरे
हर घड़ी साथ रहता है बाबा मेरे
जबसे बाबा से मैंने मुलाकात की
जबसे खाटु में जाने की शुरुआत की
मुझको चिंता नहीं है किसी बात की।।
तर्ज कभी प्यासे को पानी।


हार कर जो भी आया शरण में तेरी
तूने उसको सहारा दिया सांवरे
उसके जीवन में कुछ भी कमी ही नहीं
नाम जिसने भी तेरा लिया सांवरे
बाबा रखता खबर मेरे हालात की
बाबा रखता खबर मेरे हालात की
मुझको चिंता नहीं है किसी बात की
हर घड़ी साथ रहता है बाबा मेरे
जबसे बाबा से मैंने मुलाकात की।।


तेरी किरपा से मेरा गुजारा चले
तुमको पाकर मुझे हर ख़ुशी मिल गई
तूने इतना दिया मैंने सोचा नहीं
जबसे बाबा तुम्हारी शरण मिल गई
मेरे नैनो में सूरत बसी श्याम की
मेरे नैनो में सूरत बसी श्याम की
मुझको चिंता नहीं है किसी बात की
हर घड़ी साथ रहता है बाबा मेरे
जबसे बाबा से मैंने मुलाकात की।।









मुझको चिंता नहीं तू मेरे साथ है
डोर जीवन की बाबा तेरे हाथ है
ध्यान रखता है हर पल मेरा सांवरा
बाबा चरणों में बैठा तेरा दास है
मेरे जीवन में खुशियों की बरसात की
मेरे जीवन में खुशियों की बरसात की
उज्जवल चिंता नहीं है किसी बात की
हर घड़ी साथ रहता है बाबा मेरे
जबसे बाबा से मैंने मुलाकात की।।


जबसे खाटू में जाने की शुरुआत की
मुझको चिंता नहीं है किसी बात की
हर घड़ी साथ रहता है बाबा मेरे
हर घड़ी साथ रहता है बाबा मेरे
जबसे बाबा से मैंने मुलाकात की
जबसे खाटु में जाने की शुरुआत की
मुझको चिंता नहीं है किसी बात की।।












jabse khatu me jane ki shuruat ki lyrics