जबसे खाटू वाला मेरी पहचान हो गया भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










जबसे खाटू वाला मेरी पहचान हो गया
दोहा कभी खयाल कभी जिक्र
कभी दुआओं में
तेरे ही नाम की खुशबु है
इन फिजाओं में
हवाएँ छूके जो गुजरे
कभी तो लगता है
छुआ हो तुमने हमें
जैसे इन हवाओं में।
सारी दुनिया में ऊँचा मेरा नाम हो गया
जबसे खाटु वाला मेरी पहचान हो गया।।


तेरे नाम ने ही मेरी ज़िन्दगी सँवारी
तू जो मिला तो पाई खुशियां ये सारी
पूरा ज़िन्दगी का हर अरमान हो गया
पूरा ज़िन्दगी का हर अरमान हो गया
जबसे खाटु वाला मेरी पहचान हो गया
जबसे मुरली वाला मेरी पहचान हो गया।।









मेरी खामियां ना देखि मुझे अपनाया
कमियां तराशी मेरी क़ाबिल बनाया
सोनू तेरा ये ज़माना कदरदान हो गया
सोनू तेरा ये ज़माना कदरदान हो गया
जबसे खाटू वाला मेरी पहचान हो गया
जबसे मुरली वाला मेरी पहचान हो गया।।


सारी दुनिया में ऊँचा मेरा नाम हो गया
जबसे खाटु वाला मेरी पहचान हो गया
जबसे मुरली वाला मेरी पहचान हो गया।।














jab se khatu wala meri pehchan ho gaya lyrics