हम उस श्याम धणी के फेन भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
हम उस श्याम धणी के फेन
जिनकी कृपा रहती हर पल
आठों पहर दिन रेन
हम उस श्याम धणी के फैन
हम उस श्याम धणी के फैन
उस लीले वाले के फैन।।
दीवाना कर देता उसको
जिसको दर पे बुलाता है
दिन दुखी हारे का बाबा
हर पल साथ निभाता है
बिन दर्शन इनके भक्तों को
आता नही है चैन
हम उस श्याम धणी के फैन
मोरछड़ी वाले के फेन।।
कलयुग का ये देव निराला
महिमा जग में है भारी
किस्मत से ज़्यादा है देता
कहलाता लखदातारि
गैरों को भी अपना बनाले
मिलके नैन से नैन
हम उस श्याम धणी के फैन
मोरछड़ी वाले के फेन।।
संकट आने से पहले
बाबा मेरा आ जाता है
पंकज भक्तों का परचम
इस दुनिया में लहराता है
देख दुखी अपने बच्चों को
हो जाता बेचैन
हम उस श्याम धणी के फैन
मोर मुकुट वाले के फेन।।
हम उस श्याम धणी के फेन
जिनकी कृपा रहती हर पल
आठों पहर दिन रेन
हम उस श्याम धणी के फैन
हम उस श्याम धणी के फैन
उस लीले वाले के फैन।।
hum us shyam dhani ke fan lyrics