हम नाम तुम्हारा गाएंगे खाटू श्याम भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
हम नाम तुम्हारा गाएंगे
एहसान किये हैं जो हम पर
हम कभी चुका ना पाएंगे
मरते दम तक खाटू वाले
हम नाम तुम्हारा गायेंगे।।
तर्ज हम लाख छुपाये प्यार मगर।
मेरा ख्याल तुम रखते हो
मेरी हर एक बात समझते हो
कैसे भूलूँ मैं श्याम प्रभु
इतने उपकार जो करते हो
जब तक ये धड़कन है बाबा
जब तक ये धड़कन है बाबा
हम तेरे दर पे आएँगे
मरते दम तक खाटू वाले
हम नाम तुम्हारा गायेंगे
एहसान किये हैं जो हम पर।।
अपनों से बढ़कर सांवरिया
तुमने जो प्यार लुटाया है
दुनिया भर की खुशियाँ देकर
सीने से मुझे लगाया है
विश्वास है जब भी नाम रटे
तुमको ही सन्मुख पाएंगे
मरते दम तक खाटू वाले
हम नाम तुम्हारा गायेंगे
एहसान किये हैं जो हम पर।।
इंकार कभी ना करते हो
बिन मांगे झोली भरते हो
लहराकर अपनी मोरछड़ी
सारे दुखड़े हर लेते हो
सोनी मेरा श्याम से नाता है
हम श्याम प्रभु को चाहेंगे
मरते दम तक खाटू वाले
हम नाम तुम्हारा गायेंगे
एहसान किये हैं जो हम पर।।
हम नाम तुम्हारा गाएंगे
एहसान किये हैं जो हम पर
हम कभी चुका ना पाएंगे
मरते दम तक खाटू वाले
हम नाम तुम्हारा गायेंगे।।
hum naam tumhara gayenge lyrics