हो हमारे श्याम ऐसे करम तेरा ही बनु लूँ जब जनम लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
हो हमारे श्याम ऐसे करम
तेरा ही बनु लूँ जब जनम
चाहे खुशियां मिले चाहे ग़म
होगी चाहत कभी ना ये काम
हो हमारें श्याम ऐसे करम
तेरा ही बनु लूँ जब जनम।।
तर्ज तुझे देखा तो ये।
मिलती रहे तेरी मुझे
किरपा की यूँ छाँव रे
बंधन कभी टूटे नहीं
हम दोनों का ओ सांवरे
देखते देखते सांवरे बंध गए
प्यार की डोर से तेरे हम
हो हमारें श्याम ऐसे करम
तेरा ही बनु लूँ जब जनम।।
तुमसे जुडी ये ज़िन्दगी
तुमसे ही दुनिया मेरी
जो कुछ मेरा सब है तेरा
तुझमे ही खुशिया मेरी
तूने एहसान कितने किये सांवरे
सोच हो जाती है आँखें नम
हो हमारें श्याम ऐसे करम
तेरा ही बनु लूँ जब जनम।।
सेवा तेरी मंज़िल मेरी
तू ही मेरी आराधना
मुझको मिली तेरी नौकरी
हो गई पूरी कामना
चाकरी तेरी कुंदन की ओ सांवरे
बन गयी है ये पहला धरम
हो हमारें श्याम ऐसे करम
तेरा ही बनु लूँ जब जनम।।
हो हमारे श्याम ऐसे करम
तेरा ही बनु लूँ जब जनम
चाहे खुशियां मिले चाहे ग़म
होगी चाहत कभी ना ये काम
हो हमारें श्याम ऐसे करम
तेरा ही बनु लूँ जब जनम।।
ho hamare shyam aise karam bhajan lyrics