हो हो बालाजी किसा हो गया चाला हो बालाजी भजन - MadhurBhajans मधुर भजन










हो हो बालाजी किसा
हो गया चाला हो
दुख चिंता में काया जली
रंग हो गया काला हो
हों हो बालाजी किसा
हो गया चाला हो।।


उठण दे ना बिल्कुल बाबा
गेरै राखः खाट में
चालण जोगी छोडः कोनया
तोड़े जा स गात ने
हद तं ज्यादा मैं सताई
भुतां की बारात ने
चौबीस घंटे रह साथ में
ना करते टाला हो
हों हो बालाजी किसा
हो गया चाला हो।।


कई कई भुत बाबा मेरे
भीतर बोले जां सं हो
एक घड़ी भी चैन कोनया
समसांणां में डोलें जां
सोवण दे ना बालाजी मेरी
गैल्यां आखर तोलें जां
दिन और रात बोलें जां
तेरी जान का गाला हो
हों हो बालाजी किसा
हो गया चाला हो।।


एक भुतणी कह मन्नै त
मैं सुं काली माई हो
तेरे दर प राजी हो क
कलकते तं आई हो
पुड़े गुलगले बणा खवादे
गैल चुगानण ल्याई हो
राजपाल ने राह दिखाई
मेरा बण रखवाला हो
हों हो बालाजी किसा
हो गया चाला हो।।









मेरा बाबा रोग काट दे
तेरी जोत जगाऊँगी
देशी घी में तेरी बाबा
सवामणी भी लाऊँगी
कौशिक ने बुला क बाबा
कीर्तन भी करवाऊँगी
गाम समाल में बिल्लु शर्मा
तेरी जपता माला हो
हों हो बालाजी किसा
हो गया चाला हो।।


हो हो बालाजी किसा
हो गया चाला हो
दुख चिंता में काया जली
रंग हो गया काला हो
हों हो बालाजी किसा
हो गया चाला हो।।
गायक नरेन्द्र कौशिक।
भजन प्रेषक राकेश कुमार जी
खरक जाटानरोहतक
9992976579










ho balaji kisa ho gaya chala ho lyrics