हे शिव शंकर डमरू वाले करके कृपा हमको अपना ले - MadhurBhajans मधुर भजन










हे शिव शंकर डमरू वाले
करके कृपा हमको अपना ले
हम सब हैं प्रभु लेने वाले
तुम देने वाले
हे शिव शंकर डमरू वालें
करके कृपा हमको अपना ले।।


भटक रहे है दर दर पे हम
तू ही बतादे जाएं कहाँ हम
बाह पकड़ कर हमको उठाले
कर में शुभ त्रिशूल सम्हाले
हे शिव शंकर डमरू वालें
करके कृपा हमको अपना ले।।


कोई न दीखे हमको सहारा
चारो तरफ हर कोई दुखियारा
अंधियारों से हमको बचाले
ओ भोले बाघाम्बर वाले
हे शिव शंकर डमरू वालें
करके कृपा हमको अपना ले।।


तेरे जैसा न वर दाता
तीन लोक में तुमसा दाता
गंग शीश शशि चंद उजाले
राजेन्द्र सब दुख हरने वाले
हे शिव शंकर डमरू वालें
करके कृपा हमको अपना ले।।









हे शिव शंकर डमरू वाले
करके कृपा हमको अपना ले
हम सब हैं प्रभु लेने वाले
तुम देने वाले
हे शिव शंकर डमरू वालें
करके कृपा हमको अपना ले।।
गायक गीतकार राजेन्द्र प्रसाद सोनी।
8839262340










hey shiv shankar damru wale lyrics