हे शिव भोले मुझ पर दो ऐसा रंग चढ़ाय लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
हे शिव भोले मुझ पर
दो ऐसा रंग चढ़ाय
रोम रोम मेरा शिव बोले
मन बोले नमः शिवाय।।
तर्ज हर गली हर मोड़ पर।
हे शिव शंकर हे करुणाकर
हे त्रिभुवन के स्वामी
है रामेश्वर जय महाकाल
श्री नागेस्वर अन्तर्यामी
बैधनाथ है सोमनाथ
तुम भोले दिगम्बराय
रोम रोम मेरा शिव बोले
मन बोले नमः शिवाय।।
मन मेरा शिवाला हो
और दिल में हो तेरी मूरत
जब जब भी आंखे खोलू
मेरे सामने तेरी हो सूरत
अब रहे न तुमसे दूरी
कर दो ऐसा उपाय
रोम रोम मेरा शिव बोले
मन बोले नमः शिवाय।।
स्वार्थ भरी दुनिया में भोले
एक आसरा तेरा
पक्का है विश्वास मुझे
तू भर देगा दामन मेरा
दिलबर दिल से दिल का
ये तार जुड़ जाय
रोम रोम मेरा शिव बोले
मन बोले नमः शिवाय।।
हे शिव भोले मुझ पर
दो ऐसा रंग चढ़ाय
रोम रोम मेरा शिव बोले
मन बोले नमः शिवाय।।
गायिका श्रीमति सुजाता त्रिवेदी।
लेखक प्रेषक दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।
9907023365
hey shiv bhole mujh par do aisa rang chadhay lyrics