हे शेरावाली नजर एक कर दो भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
हे शेरावाली नजर एक कर दो
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो
अपने ही रंग में मेरा चोला रंग दो
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।।
तेरे सिवा ना मुझे कुछ भी भाए
देखूं जिधर भी नज़र तू ही आए
मुझको दीवाना कर इस कदर दो
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।।
रूठे भले माँ ये सारा जमाना
हे जग की मालिक ना तुम रूठ जाना
सिर पे तू मेरे माँ हाथ धर दो
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।।
दे दो मुझे भीख में अपनी भक्ति
चढ़ के ना उतरे माँ दो ऐसी मस्ती
फैलाए कबसे खड़ा झोली भर दो
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।।
सोए जगा दो हे माँ भाग्य मेरे
गाता रहूं बस भजन मैया तेरे
राजू को मैया बस इतना वर दो
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।।
हे शेरावाली नजर एक कर दो
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो
अपने ही रंग में मेरा चोला रंग दो
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो।।
hey sherawali nazar ek kar do lyrics