हे राम मेरे तुझको भक्तों ने पुकारा है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










हे राम मेरे तुझको
भक्तों ने पुकारा है
आ जाओ तुम आ जाओ
एक तेरा सहारा है।।


मजधार पड़ी नैया
डगमग डोल रहा
अब तू ही बचा राघव
तूफा भी बोल रहा
हे नाथ अनाथों का
बस तेरा सहारा है
आ जाओ तुम आ जाओ
एक तेरा सहारा है।।


तेरे नाम की माला को
दिन रात सिमरता हूँ
जो मेरे लायक हो
वो काम मैं करता हूँ
हम भक्त मुसीबत में
हुए बेसहारा है
आ जाओ तुम आ जाओ
एक तेरा सहारा है।।


हे राम मेरे तुझको
भक्तों ने पुकारा है
आ जाओ तुम आ जाओ
एक तेरा सहारा है।।












7004825279










he ram mere tujhko bhakto ne pukara hai lyrics