हाथो में लेके निशान चले रे खाटु श्याम भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
हाथो में लेके निशान चले रे
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे।।
तर्ज पालकी में होके सवार चली रे।
लो आ गया मेला तेरा
सब नाचते छम छम छम छम
हाथो में लेके निशान चले रे
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे।।
जय हो खाटु धाम की
जय हो बाबा श्याम की
जय हो खाटु धाम की
जय हो बाबा श्याम की।
फागुण महीना रंग रंगीला
सज धज के बैठा है श्याम सजीला
सज धज के बैठा है श्याम सजीला
मन में उठी है ऐसी उमंग
ऐसी उमंग हाँ ऐसी उमंग
पाने को तेरा दीदार चले रे
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे
हाथो में लेके निशान चले रे
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे।।
जय हो खाटु धाम की
जय हो बाबा श्याम की
जय हो खाटु धाम की
जय हो बाबा श्याम की।
खुशबु उड़ाए खाटु की मिटटी
श्याम पियारे की आई है चिठ्ठी
श्याम पियारे की आई है चिठ्ठी
याद करे हमे श्याम सजन
श्याम सजन हाँ श्याम सजन
हो कर के सारे बेक़रार चले रे
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे
हाथो में लेके निशान चले रे
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे।।
जय हो खाटु धाम की
जय हो बाबा श्याम की
जय हो खाटु धाम की
जय हो बाबा श्याम की।
चार दिनों तक संग में रहेंगे
हम सारे बाबा के रन्ग में रंगेंगे
हम सारे बाबा के रंग में रंगेंगे
गाएंगे बस तेरे भजन
तेरे भजन हाँ तेरे भजन
भूलके सारा घर बार चले रे
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे
हाथो में लेके निशान चले रे
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे।।
जय हो खाटु धाम की
जय हो बाबा श्याम की
जय हो खाटु धाम की
जय हो बाबा श्याम की।
हर दम हमें बस यूँही बुलाना
इस शाम को ना तू दिल से भूलाना
इस शाम को ना तू दिल से भूलाना
करता हूँ चरणों में नमन
तेरे नमन हाँ तेरे नमन
आशा यही ले दरबार चले रे
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे
हाथो में लेके निशान चले रे
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे।।
जय हो खाटु धाम की
जय हो बाबा श्याम की
जय हो खाटु धाम की
जय हो बाबा श्याम की।
लो आ गया मेला तेरा
सब नाचते छम छम छम छम
हाथो में लेके निशान चले रे
हम तो सारे बाबा के गाँव चले रे।।
hatho mai le kar nishan chale re lyrics