हाथ जबसे है सिर पे तुम्हारा सांवरे भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
हाथ जबसे है सिर पे तुम्हारा सांवरे
हो रहा है मजे से गुज़ारा सांवरे
बोलो श्याम श्याम श्याम
बोलो श्याम श्याम श्याम
बोलो श्याम श्याम श्याम
जय जय श्याम।।
तर्ज इस जहाँ की नहीं है तुम्हारी आँखें।
सोच मैं क्यूँ करूँ मेरे घरबार की
चिंता रहती तुम्हे मेरे परिवार की
मुझको हर गम से तुमने उबारा सांवरे
हो रहा है मजे से गुज़ारा सांवरे
बोलो श्याम श्याम श्याम
बोलो श्याम श्याम श्याम
बोलो श्याम श्याम श्याम
जय जय श्याम।।
कैसे मोहन मैं तेरा शुक्रिया
झोली छोटी पड़ी तूने इतना दिया
मेरा जबसे बना तू सहारा सांवरे
हो रहा है मजे से गुज़ारा सांवरे
बोलो श्याम श्याम श्याम
बोलो श्याम श्याम श्याम
बोलो श्याम श्याम श्याम
जय जय श्याम।।
जबसे आँसू मेरे तेरे आगे गिरे
तेरी किरपा से दिन तबसे मेरे फिरे
तुमने ऐसा मुक़द्दर सँवारा सांवरे
हो रहा है मजे से गुज़ारा सांवरे
बोलो श्याम श्याम श्याम
बोलो श्याम श्याम श्याम
बोलो श्याम श्याम श्याम
जय जय श्याम।।
हाथ जबसे है सिर पे तुम्हारा सांवरे
हो रहा है मजे से गुज़ारा सांवरे
बोलो श्याम श्याम श्याम
बोलो श्याम श्याम श्याम
बोलो श्याम श्याम श्याम
जय जय श्याम।।
भजन लेखक प्रशांत सोनी मोहन
8901182444
hath jab se hai sir par tumhara sanware lyrics