हनुमान की कृपा से कमाल हो गया भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
हनुमान की कृपा से
कमाल हो गया
तेरे दर पे जबसे आया
मालामाल हो गया
तेरे दर पे जबसे आया
मालामाल हो गया।।
तर्ज कैसा करिश्मा तूने ये हनुमान।
तेरी शरण में आके मिला
मुझको सहारा
तेरी कृपा से चलता
अब मेरा गुजारा
जो तेरे दर पे आया
निहाल हो गया
तेरे दर पे जबसे आया
मालामाल हो गया
तेरे दर पे जबसे आया
मालामाल हो गया।।
कलयुग में बाबा
तेरा ही डंका बजेगा
हर घर का बच्चा बच्चा
जय श्री राम बोलेगा
तेरी कृपा से जीवन
खुशहाल हो गया
तेरे दर पे जबसे आया
मालामाल हो गया
तेरे दर पे जबसे आया
मालामाल हो गया।।
ये श्याम शुभम बाबा
अब तेरे सहारे
छोटा सा है ये जीवन
तेरे दर पे गुजारे
जो सोचा ना वो पाया
कमाल हो गया
तेरे दर पे जबसे आया
मालामाल हो गया
तेरे दर पे जबसे आया
मालामाल हो गया।।
हनुमान की कृपा से
कमाल हो गया
तेरे दर पे जबसे आया
मालामाल हो गया
तेरे दर पे जबसे आया
मालामाल हो गया।।
hanuman ki kripa se kamaal ho gaya lyrics