हनुमान की भक्ति से सब काम होता है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










हनुमान की भक्ति से
सब काम होता है
इनकी कृपा से भक्त
भव पार होता है
हनुमान की भक्ति से
सब काम होता है।।
तर्ज सिंदूर चढाने से।


तू सौंप दे जीवन
हनुमान प्यारे को
आजमा के देख ले
श्री राम दुलारे को
दर्शन से तो दुखो का
संहार होता है
इनकी कृपा सें भक्त
भव पार होता है
हनुमान की भक्ति से
सब काम होता है।।


इनके दर पे संकट
पल में कट जाते है
इनकी इक नजर से
जीवन संवर जाते है
गुणगान करने से तो
सुखी संसार होता है
इनकी कृपा सें भक्त
भव पार होता है
हनुमान की भक्ति से
सब काम होता है।।









तू दर पे बाबा के
बस शीश झुका के देख
फिर बदलेगी तेरे
फूटी किस्मत की रेख
चरणों में हो इनके जो
उद्धार होता है
इनकी कृपा सें भक्त
भव पार होता है
हनूमान की भक्ति से
सब काम होता है।।


श्री राम के चरणों में
स्थान है इनका
श्री राम की सेवा
सम्मान है इनका
मंगल वहां बरसे जहाँ
जयकार होता है
इनकी कृपा सें भक्त
भव पार होता है
हनूमान की भक्ति से
सब काम होता है।।


हनुमान की भक्ति से
सब काम होता है
इनकी कृपा से भक्त
भव पार होता है
हनूमान की भक्ति से
सब काम होता है।।












hanuman ki bhakti se sab kaam hota hai lyrics