हनुमान जैसा कोई ना भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










सोमवार से रविवार
बालाजी दे खुशियां हजार
जनम जनम के दुःख कट जाते
सर को झुका ले एक बार
हनुमान जैसा कोई ना
बजरंगी जैसा कोई ना।।


राम भरोसे बैठा जो भी
बाबा उसका सहारा है
राम नाम का जाप करे जो
बाबा का वो प्यारा है
भक्त की हर दम लाज रखे ये
दुख के काटे फंदे
हनुमान जैसा कोईं ना
बजरंगी जैसा कोई ना।।


हाथ थाम ले बजरंग जिसका
बाल ना बांका होता
नजर में इसकी जो भी आता
कभी ना फिर वो रोता
राम का हर दम नाम जपे ये
भक्तों को पार लगाता
हनुमान जैसा कोईं ना
बजरंगी जैसा कोई ना।।


सोमवार से रविवार
बालाजी दे खुशियां हजार
जनम जनम के दुःख कट जाते
सर को झुका ले एक बार
हनुमान जैसा कोई ना
बजरंगी जैसा कोई ना।।










8901347842










hanuman jaisa koi na lyrics