हमें प्यार करो श्याम भजन लिरिक्स - Pyaar Karo Shyam Lyrics - Bhajan Diary










हम जैसे दीनो पे भी
उपकार करो श्याम
हम आपके बच्चे है
हमें प्यार करो श्याम
हे जग रखवाले हे खाटूवाले।।
तर्ज करती हूँ तुम्हारा व्रत मैं।


दुनिया से सुने है चर्चे
तेरे दरबार के
होते है वारे न्यारे
जो आते है हार के
मेरे भी वारे न्यारे
एक बार करो श्याम
हम आपके बच्चे है
हमे प्यार करो श्याम
हे जग रखवाले हे खाटूवाले।।


माना के मेरे भीतर
अवगुण की भरी है खान
विश्वास करो मैं छोडूंगा
मोह माया और अभिमान
मेरे भी सपने अब तो
साकार करो श्याम
हम आपके बच्चे है
हमे प्यार करो श्याम
हे जग रखवाले हे खाटूवाले।।









सुलझाते हो उलझन भी
मुश्किल करते हो हल
सेवा भक्ति का वर दे दो
जीवन हो जाए सफल
मोहित की चाहत पूरी
इक बार करो श्याम
भक्तों की चाहत पूरी
एक बार करो श्याम
हम आपके बच्चे है
हमे प्यार करो श्याम
हे जग रखवाले हे खाटूवाले।।


हम जैसे दीनो पे भी
उपकार करो श्याम
हम आपके बच्चे है
हमें प्यार करो श्याम
हे जग रखवाले हे खाटूवाले।।












hame pyar karo shyam bhajan lyrics