हमें खाटू धाम बुला ले श्याम भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










हर पल बाबा याद तुम्हारी आती है
याद तुम्हारी खाटू धाम बुलाती है
हम तो हैं बस विनती करने वाले
अब तो रहा जाए ना
ओ लीले घोड़े वाले
हमें खाटू धाम बुला ले
ओ लीले घोड़े वाले
हमें खाटु धाम बुला ले।।
तर्ज हारे हारे हारे।


अखियाँ तुम्हे देखन को तरसे
याद तुम्हारी में टिप टिप ये बरसे
मन भर रहा है अपना फिकर से
आये तो आएं हम किस डगर से
तुम्ही दिखा दो हमें रास्ते
ओ लीले घोड़े वाले
हमें खाटु धाम बुला ले।।


हम तो हैं अब सपने ये बुनते
देखे हमें कब अपनों में चुनते
इतना यकीन इतना है भरोसा
हारे हुओ की जल्दी हो सुनते
अब तो बुला लो हमें सांवरे
ओ लीले घोड़े वाले
हमें खाटु धाम बुला ले।।









हर पल बाबा याद तुम्हारी आती है
याद तुम्हारी खाटू धाम बुलाती है
हम तो हैं बस विनती करने वाले
अब तो रहा जाए ना
ओ लीले घोड़े वाले
हमें खाटू धाम बुला ले
ओ लीले घोड़े वाले
हमें खाटु धाम बुला ले।।














hame khatu dham bula le shyam bhajan lyrics