हमारे साथ दो पल तुम बीता लोगे तो क्या होगा लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
हमारे साथ दो पल तुम
बीता लोगे तो क्या होगा
बीता लोगे तो क्या होगा
बीता लोगे तो क्या होगा
हमें नजदीक तुम अपने
बिठा लोगे तो क्या होगा
हमारें साथ दो पल तुम
बीता लोगे तो क्या होगा।।
तर्ज जगत के रंग।
तुम्हारे रास्ते पे हम
बिछाए खुद को बैठे है
बिछाए खुद को बैठे है
उठाकर के हमें सीने
लगा लोगे तो क्या होगा
हमारें साथ दो पल तुम
बीता लोगे तो क्या होगा।।
ना मेरे करम अच्छे है
ना मेरे भाव सच्चे है
ना मेरे भाव सच्चे है
मगर फिर भी हमें बाबा
निभा लोगे तो क्या होगा
हमारें साथ दो पल तुम
बीता लोगे तो क्या होगा।।
मेरी दीवानगी बाबा
दिखावा सोचती दुनिया
दिखावा सोचती दुनिया
अगर सच से जरा पर्दा
हटा दोगे तो क्या होगा
हमारें साथ दो पल तुम
बीता लोगे तो क्या होगा।।
मैं प्यासा हूँ ज़माने से
तलब है प्यार की तेरे
तलब है प्यार की तेरे
मेरी इस प्यास को माधव
बुझा दोगे तो क्या होगा
हमारें साथ दो पल तुम
बीता लोगे तो क्या होगा।।
हमारे साथ दो पल तुम
बीता लोगे तो क्या होगा
बीता लोगे तो क्या होगा
बीता लोगे तो क्या होगा
हमें नजदीक तुम अपने
बिठा लोगे तो क्या होगा
हमारें साथ दो पल तुम
बीता लोगे तो क्या होगा।।
hamare sath do pal tum beeta loge to kya hoga lyrics